Posts

Showing posts from September, 2023

कर्नल बैंसला : किंग ऑफ़ हार्टस

Image
 बीते 12 सितंबर को कर्नल बैंसला की जयंती मनाई गयी है. क्या राजस्थान, क्या उत्तर प्रदेश, क्या गुजरात और क्या तैलंगाना ! विभिन्न राज्यों के गुर्जरो ने कर्नल बैंसला को एक स्वर मे याद किया. एक स्वर मे उनके व्यक्तित्व को अपनी श्रद्धा से सिंचित किया.  देश के आला राजनेताओं, बुद्धिजीवी और सामाजिक एक्टिवस्ट समूह ने कर्नल बैंसला को सोशल मिडिया हेंडल्स के माध्यम से याद किया. बेशक कर्नल बैंसला किंग ऑफ़ हर्ट है. उन्होंने समुदाय और क्षेत्र की सीमा लांघ कर लोगो के दिल मे जगह बनाई है. भारत आंदोलनों का देश है. यहाँ आजादी से पहले ही आंदोलनों का एक सुदीर्घ इतिहास रहा है. सिद्धू कान्हू, बिरसा मुंडा से लेकर गाँधी ने इस देश मे व्यवस्था के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है. लेकिन आजादी के बाद आंदोलनों मे एक तरह का ठहराव पैदा हो गया. दक्षिण भारत के द्रविड़ आंदोलन या उत्तर भारत के जयप्रकाश नारायण के आंदोलनों के साथ कोई बड़ा और व्यापक आंदोलन देश मे खड़ा नही हो पाया. असल मे आंदोलन खड़ा करने के लिए जिस नेतृत्व क्षमता, नैतिक बल और परिश्रम की दरकार होती है. वह विरले लोगो मे ही पाया जाता है. कर्नल बैंसला ने अपनी मुहीम को